डेंगू की जड़ में गंदगी, अब 50 से ज्यादा विभागों के अधिकारी करेंगे निगरानी

डेंगू की जड़ में गंदगी है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र डीडी नगर व सिकंदर कंपू हैं। अगले महीने स्वच्छता रैंकिंग को लेकर टीम आएगी। डेंगू को रोकने और रैंक सुधारने के लिए अब सभी विभाग प्रमुख हर सप्ताह 4-5 दिन मॉर्निंग वॉक के साथ निगरानी करें। उन्हें जहां गंदगी दिखे, उसके फोटो वाट्सएप पर भेजे जाएं। दफ्तरों में यदि गंदगी है तो इसको लेकर भी ध्यान दिया जाए। यह बात कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बुधवार को हुई टीएल बैठक में कही।

बैठक में 50 से ज्यादा विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे लोगों को जागरूक भी करें। वाट्सएप नंबर अगले महीने जारी हो जाएगा। इस अभियान की शुरूआत गुरुवार को मेला ग्राउंड से हो सकती है। यहां पर कलेक्टर-एसपी के अलावा संभाग आयुक्त भी पहुंचेंगे। स्वच्छता संबंधी रिपोर्ट का फार्मेट अपर कलेक्टर अनूप सिंह तैयार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता व अन्य मुद्दों को लेकर विभागीय मंत्री व प्रमुख सचिव निगम अधिकारियों को सुबह 6 से 9 बजे तक रोज भ्रमण का निर्देश दे चुके हैं। इस आदेश पर बहुत कम अधिकारी ही अमल कर रहे हैं। एक बार फिर डेंगू प्रभावित सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में अफसरों के भ्रमण करने से न केवल स्वच्छता बढ़ेगी बल्कि डेंगू की रोकथाम भी हो सकेगी।

निगम की खुली पोल

बैठक में डीडी नगर में डेंगू के मुद्दे पर भी बात हुई। कलेक्टर ने गृह निर्माण मंडल के अफसरों को दोषी मानते हुए नाराजगी जाहिर की। मंडल के अफसरों ने कहा कि वर्ष 2008 में मंडल निगम को 4 करोड़ रुपए ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने दे चुके हैं। इसके बाद सारा काम निगम को करना था पर हुआ नहीं है।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर और नर्सिंग हॉस्टल में पनप रहे हैं लार्वा

जीआरएमसी के जूनियर डॉक्टर को डेंगू निकलने के बाद बुधवार को मलेरिया विभाग की टीम धनीराम कुशवाह, यतींद्र उपाध्याय, नरेंद्र यादव, जय सिंह कुशवाह और रेनू साहू ने एंटी लार्वा एक्शन प्लान किया। टीम को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर और नर्सिंग हॉस्टल में रखे ड्रमों में डेंगू के लार्वा मिले,जिन्हें नष्ट कर उन्होंने कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। केआरएच के मुख्य द्वार के पास बनी टंकी के आसपास गंदा पानी भरा हुआ था। यहां भी डेंगू के लार्वा नष्ट किए। उधर डीडी नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर फोगिंग की।

जेएएच में डेंगू के लार्वा खोजती मलेरिया विभाग के टीम।