ग्वालियर| एससी और एसटी वर्ग के महिला एवं पुरुष वर्ग के आवेदक जो नगरीय सेवा के तौर पर तीन पहिया सीएनजी वाहन यानी...

एससी और एसटी वर्ग के महिला एवं पुरुष वर्ग के आवेदक जो नगरीय सेवा के तौर पर तीन पहिया सीएनजी वाहन यानी टेंपो का संचालन करना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर तक आरटीओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ग के 59 पुरुष अाैर 25 महिलाओं को परमिट जारी किए जाने हैं। आरटीओ एमपी सिंह ने कहा, 31 दिसंबर तक इस वर्ग के आवेदन नहीं आते तो 1 जनवरी 2020 के बाद उक्त आरक्षित कोटे का 50% कोटा अन्य वर्ग के आवेदकों को परमिट जारी कर दिया जाएगा।