खुशी, प्रियांशी और राहुल कुराश की स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए क्वालिफाई

शा.उ.मा.वि. क्रमांक 2 मुरार में बुधवार को जिला स्तरीय कुराश चैंपियनशिप आयोजित हुई। इस चैंपियनशिप में श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिका खिलाड़ी अब ग्वालियर में ही 5 दिसंबर से खेली जाने वाली स्टेट चैंपियनशिप में जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली गई इस चैंपियनशिप का शुभारंभ जय शर्मा ने खिलाड़ियों के बीच मैच शुरू कराकर किया। स्टेट चैंपियनशिप में खेलने वाले जिले के खिलाड़ियों में खुशी रनपुरिया, गौरी, नंदिनी दीक्षित, राधिका दुबे, दीक्षा कुशवाहा, दीक्षा राजौरिया, प्रियांशी, अनुराधा, निहारिका गौरव, तान्या अग्रवाल, मोनिका गुर्जर, प्रीति, एकता शर्मा, कामनी बत्रा तथा बालकों में आयुष यादव, सारांश तोमर, आशु सिंह, रितेश शर्मा, सचिन कुशवाहा, जसवंत पाल, शिवम यादव, अनुज, जतिन शर्मा, गगन, आयुष शर्मा, दीपेंद्र राजावत, हिमांशु, जसवंत, कृष्णा, अभिषेक यादव, अमन यादव, नीरज, अनिल गिरी, आकाश देव, हरिओम, मनोज गुर्जर, रवि तिवारी, गिर्राज पाल और अमन के नाम हैं।